FBI Visited Anti-India Terrorists in California: इंटरसेप्ट रिपोर्ट के मुताबिक एफबीआई ने कैलिफोर्निया में कई भारत-विरोधी के-आतंकवादियों से मुलाकात की और उन्हें चेतावनी दी कि कनाडा में निज्जर की मौत के बाद उनकी जान को खतरा है.
ब्रिटिश कोलंबिया में एक सिख मंदिर के बाहर इस साल जून में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद, एफबीआई एजेंटों ने इस गर्मी में कैलिफोर्निया में कई सिख लोगों से मुलाकात की और उन्हें बतया कि उनकी जान भी खतरे में है. खुफिया रिपोर्ट: खालिस्तानी निज्जर ने पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग, पूरे भारत में फैलाना चाहता था आतंकवाद
अमेरिकी नागरिक और अमेरिकी सिख कॉकस कमेटी के समन्वयक प्रीतपाल सिंह ने द इंटरसेप्ट को बताया कि निज्जर की मौत के बाद उन्हें और दो अन्य सिख अमेरिकियों को एफबीआई से फोन आए और उनसे मुलाकात की गई.
US⚡️FBI visited several Anti-India K-terrorists in California warning them that their lives are at risk after Nijjar's death in Canada: Intercept Reports pic.twitter.com/iIom3Gg0Pr
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 24, 2023
कैलिफ़ोर्निया स्थित गैर-लाभकारी समूह, इन्साफ़ के समन्वयक सुखमन धामी ने कहा कि पूरे अमेरिका में सिखों को राजनीतिक खतरों के बारे में पुलिस चेतावनियां मिलीं. कनाडा और भारत के बीच संबंध हाल के इतिहास में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए जब ट्रूडो ने कहा कि जून में एक खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के "विश्वसनीय आरोप" थे.
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत से मिले मुंहतोड़ जवाब के बाद कनाडा के तेवर नर्म पड़ते हुए दिख रहे हैं. खालिस्तानी अलगाववादी और आतंकी समर्थकों खिलाफ भारतीय दबाव के बाद कनाडाई प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में महत्वपूर्ण जगहों पर खालिस्तान के समर्थन में लगे होर्डिंग और बैनर हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं. खालिस्तानी समर्थकों ने अपने प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ते हुए जगह-जगह पर होर्डिंग और बैनर लगाए थे, ताकि लोग इन्हें देखें और प्रभावित हों. लेकिन अब इनको हटाया जा रहा है.