रांची, 24 सितंबर : झारखंड के पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इलामी गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग से पिता-पुत्र की मौत हो गई. हादसे में घर का सारा सामान भी स्वाहा हो गया. बताया गया कि शनिवार तड़के लगभग तीन बजे घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से जब घर के एक हिस्से से अचानक आग की लपटें उठने लगीं, तो 65 वर्षीय फरजा हक शेख और उनके बेटे 25 वर्षीय शरीफ शेख आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन टीन की छत में प्रवाहित हो रहे करंट से झुलसकर उनकी वहीं मौत हो गई.
घर में सो रहे बाकी लोग किसी तरह निकलने में सफल रहे. बाद में गांव के ही बिजली मिस्त्री ने बिजली का तार काटा. घर के ज्यादातर सामान जलकर खाक हो गए हैं. एक मवेशी की भी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. यह भी पढ़ें : अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद, आरोपी के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर
इलामी ग्राम पंचायत के मुखिया समद अली ने कहा है कि हादसे से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. उन्होंने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी योजना से आवास देने की मांग की है.