मध्यप्रदेश: दमोह में क्रूर पिता ने 4 महीने के बेटे को जमीन पर फेंका, मासूम की गई जान, आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के दमोह जिले मे पत्नी से हुए विवाद में नशे में धुत पिता ने चार माह के मासूम बेटे की जमीन पर पटककर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दमोह : मध्यप्रदेश (Madhya ) के दमोह जिले मे पत्नी से हुए विवाद में नशे में धुत पिता ने चार माह के मासूम बेटे की जमीन पर पटककर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना सोमवार रात की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पन्ना जिले के बिरजपुर थाना क्षेत्र के निवासी उदय कुशवाहा अपनी पत्नी मंजू पटेल और चार माह के बेटे के साथ दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में स्थित हरदुआ गांव आया था.
उदय की इस गांव में ससुराल भी है. सोमवार की देर शाम को उदय का मंजू से विवाद हो गया. इस विवाद के चलते शराब के नशे में उदय ने चार माह के मासूम बेटे को जमीन पर पटक दिया.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में फिर से हुई इंसानियत शर्मसार, बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने वाले पिता की हत्या- बेटे की हालत गंभीर
इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी मौत हो गई. हटा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) कमल जैन ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर आरोपी उदय कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है.