FASTag is Mandatory: देश में आज से फास्टैग अनिवार्य, नहीं लगाने पर वसूली जाएगी दोगुनी रकम

भारत के टोल प्लाजा पर आज से ऑटोमेटिक पेमेंट सिस्टम फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में जिन लोगों ने फास्टैग को अपने गाड़ियों पर नहीं लगाया है उन्हें परेशानी उठानी पड़ सकती है. दरअसल फास्टैग जिन गाड़ियों पर नहीं हैं या फिर लगे हुए टैग काम नहीं कर रहे हैं तो ऐसे चालकों को जुर्माना देना पड़ेगा.

फास्टटैग (Wikimedia Commons)

नई दिल्ली, 16 फरवरी 2021. भारत के टोल प्लाजा पर आज से ऑटोमेटिक पेमेंट सिस्टम फास्टैग (FASTag is Mandatory) अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में जिन लोगों ने फास्टैग को अपने गाड़ियों पर नहीं लगाया है उन्हें परेशानी उठानी पड़ सकती है. दरअसल फास्टैग जिन गाड़ियों पर नहीं हैं या फिर लगे हुए टैग काम नहीं कर रहे हैं तो ऐसे चालकों को जुर्माना देना पड़ेगा.

बता दें कि फास्टैग न लगाने वाले ग्राहकों से उनके वाहन कैटेगरी के अनुसार लगनेवाले टोल की दोगुनी रकम बतौर जुर्माने के तौर पर वसूली जाएगी. साथ ही जिन वाहनों पर फास्टैग लगा है उन्हें टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्कता नहीं है. यह भी पढ़ें-FASTtag Update: फास्टैग को लेकर फैले भ्रम पर मंत्रालय ने स्थिति की साफ, अब इस तारीख तक कैश में दे सकेंगे टोल

ज्ञात हो कि जो भी चालक फास्टैग बनवाना चाहते तो वे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास जाकर इसे खरीद सकते हैं. देश में इसके लिए 40 हजार से अधिक सेंटर बनाए गए हैं. इस दौरान आपको जरूरी डाक्यूमेंट्स दिखाने की जरूरत है. टोल प्लाजा के नजदीक भी फास्टैग के काउंटर बनाए गए हैं.

वहीं एयरटेल पेमेंट बैंक, पेटीएम और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी ग्राहक फास्टैग को खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर वहा भरना पड़ेगा. सतह ही आरसी की दोनों तरफ की तस्वीर भी अपलोड करनी पड़ेगी. फिर पैसों का भुगतान करने के बाद आप इसे ऑनलाइन खरीद पायेंगे.

Share Now

\