नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है और आपके पैसे से जुड़े 6 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. इन प्रमुख बदलावों में क्रेडिट कार्ड और NPS समेत कई नियम शामिल हैं. ये बदलाव आपके निवेश और खर्च को प्रभावित कर सकते हैं. आइए जानते हैं अप्रैल 2024 से लागू होने वाले इन 6 बदलावों के बारे में.
NPS नियमों में बदलाव
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को और सुरक्षित बनाने के लिए आधार आधारित दो-चरणीय प्रमाणीकरण प्रणाली शुरू की है. यह प्रणाली सभी पासवर्ड आधारित NPS यूजर्स के लिए होगी, जिसे 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा. PFRDA ने 15 मार्च को एक अधिसूचना जारी की थी.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड में बदलाव
एसबीआई कार्ड्स ने ऐलान किया है कि कुछ क्रेडिट कार्डों पर किराए के भुगतान लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना 1 अप्रैल 2024 से बंद कर दिया जाएगा. इसमें औरम, एसबीआई कार्ड एलीट, एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज, एसबीआई कार्ड पल्स और सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड शामिल हैं.
क्रेडिट कार्ड नियम
यस बैंक ने कहा है कि जो ग्राहक एक कैलेंडर तिमाही में अपने क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करते हैं, उन्हें घरेलू लोन तक पूरक पहुंच प्राप्त होगी. वहीं दूसरी ओर, अगर आप आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के तहत एक तिमाही में 35 हजार रुपये या उससे अधिक खर्च करते हैं, तो आपको एयरपोर्ट लाउंज सुविधा मिलेगी. यह नियम 1 अप्रैल से लागू होगा. इसके अलावा, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर ईंधन, बीमा और सोने पर खर्च करने पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिए जाएंगे. यह अप्रैल 20 से लागू होगा.
ओला मनी वॉलेट
ओला मनी ने घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल 2024 से पूरी तरह से छोटे पीपीआई (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट) वॉलेट सेवाओं पर स्विच कर रहा है, जिसमें अधिकतम वॉलेट लोड प्रतिबंध 10,000 रुपये प्रति माह होगा. कंपनी ने 22 मार्च को एसएमएस भेजकर अपने ग्राहकों को इस बारे में सूचित किया है.
फास्टैग केवाईसी
यदि आप 31 मार्च 2024 तक फास्टैग केवाईसी अपडेट नहीं कराते हैं, तो आपको 1 अप्रैल से फास्टैग इस्तेमाल करने में समस्या हो सकती है. बता दें कि NHAI ने फास्टैग KYC को अनिवार्य कर दिया है.
एलपीजी गैस की कीमत
देश भर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत हर महीने की पहली तारीख को बदलती रहती है. 1 अप्रैल को व्यावसायिक और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता है. हालांकि, लोकसभा चुनाव के बीच इन कीमतों में बदलाव की संभावना काफी कम है.