नई दिल्ली: नेशनल हाइवे पर टोल टैक्स देने को लेकर टोल प्लाजा पर लंबी-लंबी लाईनों में लोगों को लगना पड़ता था. लेकिन सोमवार को सड़क परिवहन मंत्रालय और ऑयल कंपनियों के बीच इस समस्या से निजात दिलाने के लिए समझौता होने जा रहा है. इस समझौता के बाद देशभर के 800 पेट्रोल पंपों पर फास्टैग बारकोड उपलब्ध कराया जाएगा. जिस बार कोड को लगाने के बाद वाहन चालकों को टोल टैक्स पर टोल भरने के लिए लाईन में नहीं लगाना होगा. बता दें कि मार्च तक देश के सभी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर फास्टटैग बारकोड अनिवार्य किया जाना है. वाहन चालक इस बार कोड को अगले 6 महीने में देश के 25 हजार पेट्रोल पंपों पर इसे खरीद सकतें है.
बता दें कि फास्टटैग एक तरह का बारकोड स्टीकर है, जो वाहन में लगाया जाता है. यह कोड पेटीएम या बैंक अकाउंट से लिंक होता है. ऐसे में बारकोड लगे वाहन जब भी टोल प्लाजा से गुजरेंगे तो उन्हें कैश नहीं देना पड़ेगा, बल्कि टोल गेट के एंट्री पॉइंट के करीब पहुंचते ही गेट पर लगे सेंसर फास्टैग बारकोड को स्कैन कर लेंगे और पैमेंट हो जाएगी. वाहन चालकों के लिए अच्छी बात है कि टोल प्लाजा पर फास्टैग बारकोड वाहनों के लिए अलग लेन होगी. ऐसे में उस लेन में अगर बिना फास्टटैग वाहन इससे एंट्री करता है तो उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. यह भी पढ़े: मुंबई और ठाणेकरों को मिली बड़ी राहत, मुलुंड-ऐरोली हुआ टोल फ्री
गौरतलब हो कि देशभर में सड़क परिवहन मंत्रालय और एनएचएआई के 479 टोल प्लाजा हैं. एक अकड़ा के मुताबिक प्रतिदिन करीब 43 लाख वाहन इन टोल प्लाजा से गुजरते हैं. इनमें करीब 425 टोल में फास्टैग लेन उपलब्ध हैं, जबकि बचे 54 टोल में मार्च तक यह सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही 2 एप भी लॉन्च किए जा रहे हैं, जो कि फास्टटैग को सुविधाजनक बनाने में मददगार होंगे.