Uttar Pradesh: यूपी में किसानों के लिए किसान ही बनेंगे 'रोल मॉडल'

अपनों से अपनों की बात ज्यादा असरदार होती है। इसी नाते योगी सरकार खेतीबाड़ी के उन्नत तौर-तरीकों के जरिए किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रगतिशील किसानों की मदद लेगी.

Uttar Pradesh: यूपी में किसानों के लिए किसान ही बनेंगे 'रोल मॉडल'
किसान (Photo Credits: PTI)

लखनऊ, 2 जनवरी : अपनों से अपनों की बात ज्यादा असरदार होती है. इसी नाते योगी सरकार (Yogi Sarkar) खेतीबाड़ी के उन्नत तौर-तरीकों के जरिए किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रगतिशील किसानों की मदद लेगी. किसानों के लिए स्थानीय स्तर पर होने वाले किसान मेलों और किसान गोष्ठियों में यही प्रगतिशील किसान बाकी किसानों को अपनी सफलता के बारे में बताएंगे.

सरकार को उम्मीद है कि उनकी कहानी से प्रेरणा लेकर अन्य किसान भी बेहतर करके खुशहाल होंगे. इसके लिए कृषि विभाग हर जिले से रोलमॉडल (roll model) के रूप में 100 प्रगतिशील किसानों का चयन करेगा. 6 जनवरी से 350 ब्लाकों पर आयोजित होने वाले किसान कल्याण मिशन के कार्यकमों में अपनी बात रखने के लिए इनको मंच देने के साथ सम्मानित भी किया जाएगा. सरकार इन सबका डाटाबेस भी तैयार करेगी. यह भी पढ़ें : Farmers Protest: दिल्ली में ठंड के कोहराम के बावजूद टस से मस ना हुए किसान, राजधानी के बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

महिलाओं के सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए सरकार शारदीय नवरात्रि से मिशन शक्ति अभियान चला रही है. कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी के अनुसार एक्सपोजर न मिलने के मद्देनजर मिशन किसान कल्याण में महिलाओं की भी पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी. इस बाबत मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी (Rajendra Tiwari) की ओर से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. आयोजन में ब्लॉक स्तर पर गठित फार्मर्स प्रोड्यूसिंग ऑर्गनाइजेशन (FPO) के पदाधिकारी भी आमंत्रित किए जाएंगे. उनको प्रमाणपत्र देने के साथ, उनके लिए मंजूर फॉर्म मशीनरी बैंक, बीज विधायन संयंत्र भी बाटे जाएंगे. यह भी पढ़ें : Farmers Protest: 4 जनवरी को सरकार के साथ वार्ता विफल होने पर किसान आंदोलन होगा तेज, बनाया ये प्लान

पूरे अभियान की शासन स्तर से मॉनिटरिंग होगी. इसके कृषि विभाग किसान कल्याण माइक्रो साइट बनाएगा. सभी सूचनाएं विभाग के पोर्टल पर डाली जाएंगी. सूचना विभाग प्रचार के हर माध्यम पर इस आयोजन का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएगा. जिलेवार ये सूचना भी एकत्र की जाएगी कि अभियान के दौरान कितने किसानों से संपर्क किया गया, कितनों से वार्ता हुई. सम्बंधित किसानों के मोबाइल-व्हाट्सएप (Whatsapp) नंबर भी एकत्र किए जाएंगे. अभियान के संचालन के लिए शासन स्तर पर एपीसी (कृषि उत्पादन आयुक्त ) की अध्यक्षता में एक समिति गठित होगी. इसमें आयोजन से जुड़े सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव इसके संयोजक होंगे. मीडिया का एक प्रतिनिधि भी समिति में शामिल होगा.


संबंधित खबरें

कांग्रेस ने खोई राजनीतिक जमीन, रॉबर्ट वाड्रा मामले में कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत: अरविंद शर्मा

ICU में एयर होस्टेस के साथ यौन शोषण, आरोपी टेक्नीशियन दीपक गिरफ्तार, SIT कर रही जांच

Agra: लिथुआनियाई पर्यटक का आगरा किले में हरियाणा के एक व्यक्ति ने किया यौन उत्पीड़न, दो सप्ताह में यह दूसरी घटना

Viral Video: हरियाणा की एक महिला ने शादी से इंकार करने पर प्रेमी को बुरी तरह पीटा, 13 फ्रैक्चर आने के बाद अस्पताल में भर्ती

\