Farmers Protest: राकेश टिकैत बोले- इस बार 4 लाख नहीं, 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ निकालेंगे रैली
राकेश टिकैत ने कहा, यह आंदोलन लंबा चलेगा. अभी सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. इस बार 4 लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालेंगे.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर लंबे समय से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच मंगलवार को किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि सरकार अगर कानून वापस नहीं लेगी तो आंदोलन बढ़ेगा. इस बार 4 लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालेंगे. राकेश टिकैत ने कहा, यह आंदोलन लंबा चलेगा. अभी सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. दिल्ली से किसान वापस नहीं आ रहे थे जो साढ़े तीन लाख ट्रैक्टर गए थे वे वापस आ रहे थे. सरकार गलतफहमी में न रहे कि किसान वापस चला जाएगा.
राकेश टिकैत ने किसानों को एक और ट्रैक्टर आंदोलन के लिए तैयार होने के लिए कहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, किसान नेता राकैश टिकैत ने शनिवार को देशभर के किसानों से 'ट्रैक्टर क्रांति' में शामिल होने का आह्वान किया है. किसानों ने MSP पर कानून बनाने की वकालत की, राकेश टिकैत ने कहा-पीएम मोदी को विधायकों और सांसदों से पेंशन छोड़ने की अपील करनी चाहिए.
किसान नेता राकेश टिकैत ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला. टिकैत ने कहा, प्रधानमंत्री ने जो आंदोलनजीवी कहा है. हम आंदोलन करते हैं, हम जुमलेबाज तो नहीं हैं. MSP पर कानून बनना चाहिए वो नहीं बन रहा. तीनो काले कानून खत्म नहीं हो रहे हैं. प्रधानमंत्री जी ने 2011 में कहा था कि देश में MSP पर कानून बनेगा. यह जुमलेबाजी थी.
इस बीच दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में निकाली गई ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally Violence) के दौरान हुई हिंसा में बतौर आरोपी सामने आए एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को हिरासत में ले लिया है.