Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों ने बारात को दिया रास्ता, दूल्हे ने कहा- हम भी इनके समर्थन में
सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों ने बारात को दिया रास्ता
Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी हैं. हालांकि सरकार चाह रही हैं किसान अपना आंदोलन जल्द से जल्द खत्म करें. लेकिन किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. किसानों की मांगे नहीं माने जाने से नाराज किसान पिछले 26 दिसंबर से सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. हर दिन उनके आंदोलन में लोगों का समर्थन मिलने की वजह से उनका आंदोलन बढ़ते ही जा रहा हैं. आज सिंघु बॉर्डर पर जारी किसानों के आंदोलन के पास एक बारात गुजारी. जिसे किसान नेताओं ने रास्ता देने के बाद साथ बाराती बनाकर झूमकर नाचे भी.
बारात को आगे जाने के लिए इज्जत के साथ रास्ता दिए जाने को लेकर बारातियों के साथ ही दूल्हें ने भी खुशी जाहिर की. दूल्हे ने किसानों के बारे में कहा कि यहां से उनकी बारात गुजरने को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई. आंदोलन कर रहे किसानों ने हमें आगे जाने के लिए रास्ता दिया. हम इनका पूरा समर्थन करते हैं. यह भी पढ़े: Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बड़ा दावा, कहा-केंद्र द्वारा लाए गए कृषि सुधार कानूनों के बाद देश में धान की रिकॉर्ड खरीद हुई है
देखें तस्वीर:
बता दें कि किसानों का आंदोलन हर दिन उग्र होते जा रहा है. अब तक किसानों ने ही उनके आंदोलन को अपना समर्थन दिया था. लेकिन किसानों के आंदोलन को सियासी पार्टियों के साथ ही आम लोगों का भी एक के बाद एक समर्थन मिलते जा रहा हैं. वहीं किसानों का आंदोलन का दायरा 12 दिसंबर से और ज्यादा और बढ़ने वाला हैं. क्योंकि सरकार पर और दबाव बनाने के लिए किसान अब दिल्ली-जयपुर हाईवे और दिल्ली-आगरा बॉर्डर को करने वाले हैं.