Farmers Protest: बेनतीजा रही सरकार और किसानों के बीच हुई वार्ता, 8 जनवरी को अगली बैठक
पिछली बार की तरह इस बार भी किसान नेता अपनी बात पर अडिग रहे. अब आठवें दौर की अगली बैठक अब 8 जनवरी को होगी.
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों (Farms Law) को लेकर सरकार और किसानों के बीच हुई सातवें दौर की बैठक खत्म हो गई है. उम्मीद की जा रही थी कि आज की बैठक निर्णायक होगी, लेकिन आज भी दोनों पक्षों के बीच बात नहीं बनी. पिछली बार की तरह इस बार भी किसान नेता अपनी बात पर अडिग रहे. अब आठवें दौर की अगली बैठक अब 8 जनवरी को होगी. किसान तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं वहीं सरकार की तरफ से कानून में संशोधन की बात कही जा रही है.
बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने किसानों से कहा कि कानून संशोधन पर मान जाइए. सरकार के साथ वार्ता के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 8 जनवरी 2021 को सरकार के साथ फिर से मुलाकात होगी. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने पर और MSP के मुद्दे पर 8 तारीख को फिर से बात होगी. हमने सरकार को बता दिया है कि कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं होगी. किसान आंदोलन पर Dharmendra ने एक बार फिर किया ट्वीट, लिखा- जी जान से करता हूं अरदास.
सरकार से बातचीत के बाद किसान नेता ने कहा, हमने बताया कि पहले कृषि कानूनों को वापिस किया जाए, MSP पर बात बाद में करेंगे. 8 तारीख तक का समय सरकार ने मांगा है. उन्होंने कहा कि 8 तारीख को हम सोचकर आएंगे कि ये कानून वापिस हम कैसे कर सकते हैं, इसकी प्रक्रिया क्या हो.
बातचीत के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, चर्चा का माहौल अच्छा था परंतु किसान नेताओं के कृषि कानूनों की वापसी पर अड़े रहने के कारण कोई रास्ता नहीं बन पाया. 8 तारीख को अगली बैठक होगी. किसानों का भरोसा सरकार पर है इसलिए अगली बैठक तय हुई है.