Farmers Protest: दिग्गजों के ट्वीट पर महाराष्ट्र सरकार ने दिए जांच के आदेश, BJP ने किया विरोध, सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर को लेकर कही ये बात

किसान आंदोलन पर दिग्गजों के ट्वीट की जांच कराएगी महाराष्ट्र सरकार, बीजेपी ने किया विरोध

सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर (Photo Credits: Instagram and Wikimedia Commons)

मुंबईः कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के मुद्दे पर बॉलीवुड की अनेक हस्तियों, के साथ ही लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के ट्वीट्स पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. मुंबई कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के दबाव में जानेमाने लोगों की ओर से ट्वीट किए गए. इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए. इन आरोपों को लेकर ही महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जांच के आदेश दिए गए हैं. इन हस्तियों में सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर के खिलाफ जांच का बीजेपी नेता आशीष शेलार ने विरोध किया हैं.

बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा महाराष्ट्र के गृहमंत्री को बोलने से पहले सोचना चाहिए कि सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर सिर्फ सेलिब्रिटी नहीं हैं, वो देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित हैं. ऐसे में वे उनके खिलाफ जांच को लेकर निंदा करते हैं. हम उद्धव ठाकरे से पूछना चाहते हैं, क्या उनका दिमाग सही है. जो उन्होंने इन हस्तियों के खिलाफ जांच के आदेश हैं . इन प्रमुख हस्तियों के खिलाफ जांच कराने के आदेश का बीजेपी विधायक राम कदम ने भी विरोध किया है. राम कदम ने पूछा है कि क्या देश हित में इन सेलेब्रिटीज का ट्वीट करना क्या अपराध है. यह भी पढ़े: क्या Modi Government के दबाव में सचिन, लता मंगेशकर, कोहली समेत अन्य सेलेब्स ने किए ट्वीट? महाराष्ट्र सरकार ने दिए जांच के आदेश

कांग्रेस का आरोप है कि किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट के बाद लता मंगेशकर, सचिन तेंडुलकर, समेत कई  बड़ी हस्तियों  ने जो ट्वीट किया था उसमें कई शब्द एक जैसे हैं. जबकि सायना नेहवाल और अक्षय कुमार का ट्वीट एक जैसा था. इससे लगता है कि इन हस्तियों ने किसी के दबाव में आकर ट्वीट किया है. इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए.

Share Now

\