Internet Services Suspended in Parts of Delhi-NCR: ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद सिंघु-गाजीपुर-टिकरी बॉर्डर सहित कई इलाकों में रात 12 बजे तक इंटरनेट सवाओं पर रोक

कृषि बिल को लेकर किसानों द्वारा निकाले गए ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद ली तरह के सवाल उठने लगे हैं. हालांकि किसान यूनियन की तरफ से कहा जा रहा है कि ऐसा करने वाले लोग उनके नहीं है. किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद प्रशासन ने दिल्ली के कई इलाकों में आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.

किसानों की ट्रैक्टर रैली में बवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 26 जनवरी 2021. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों द्वारा निकाले गए ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद ली तरह के सवाल उठने लगे हैं. हालांकि किसान यूनियन की तरफ से कहा जा रहा है कि ऐसा करने वाले लोग उनके नहीं है. किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद प्रशासन ने दिल्ली-एनसीआर (Internet Services Suspended in Parts of Delhi-NCR) के कई इलाकों में आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.

बता दें कि हिंसा के बाद सिंघु-गाजीपुर-टिकरी बॉर्डर सहित कई इलाकों में 12 बजे तक इंटरनेट को बंद कर दिया है. यह फैसला गृह मंत्रालय की तरफ से लिया गया है. दिल्ली के कई जगहों पर लाठीचार्ज और हिंसक झड़प की खबर है. यह भी पढ़ें-Farmers' Tractor Rally: किसानों की ट्रैक्टर परेड में कई जगहों पर बवाल, राकेश टिकैत बोले-गड़बड़ करने वाले राजीतिक दल के लोग

ANI का ट्वीट-

वहीं बवाल के बाद दिल्ली मेट्रो पर भी इसका असर पड़ा है. डीएमआरसी ने ग्रे लाइन मेट्रो के सभी स्टेशनों के प्रवेश / निकास द्वार बंद कर दिए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने हिंसा करने वाले लोगों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसान गणतंत्र दिवस परेड में अभूतपूर्व भागीदारी के लिए हम किसानों को धन्यवाद देते हैं. हम उन अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की भी निंदा करते हैं, जो आज घटित हुई हैं. ऐसे कृत्यों में लिप्त होने वाले लोग हमारे सहयोगी नहीं हैं.

Share Now

Tags

Agricultural Minister. Narendra Singh Tomar Agriculture minister Amit Shah Bharatiya Kisan Union Central Government Central Govt Farm Law Farm laws Farmers farmers protest Farmers Tractor rally Modi govt NCP चीफ शरद पवार NCP प्रमुख शरद पवार PM Modi Rajnath Singh Tractor rally अखिल भारतीय किसान महासंघ अखिल भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति अध्यक्ष जेपी नड्डा अमति शाह आंदोलन उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश और हरियाणा उत्तराखंड एआईएफयू एआईकेएम एआईकेएससीसी एपीएमसी एमएसपी करनाल रोड कर्नाटक किसान किसान आंदोलन किसान नेता किसान मोर्चा कृषि कानून कृषि बिल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र सरकार ट्रैक्टर परेड दिल्ली दिल्ली पुलिस पंजाब पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मोदी मोदी सरकार राकेश टिकैत राजनाथ सिंह किसान नेता लाल किला विज्ञान भवन शरद पवार सिंघु बॉर्डर हरियाणा

\