Farmers Protest: सरकार की बढ़ सकती है मुश्किलें, किसानों ने कहा- कल बातचीत के दौरान नहीं बनी बात तो 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Farmers Protest: दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर तीन कृषि बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर शनिवार को होने वाले एक और दौर की चर्चा अनिर्णायक होती है, तो वे राष्ट्रीय राजधानी में अधिक सड़कें और खाद्य उत्पादों की आपूर्ति ठप करके विरोध प्रदर्शन को तेज करेंगे. किसानों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो 8 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा और सरकार को किसानों की मांग की आगे झुकना पड़ेगा.

दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे भारत किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, "किसान चाहते हैं कि सरकार कानूनों को वापस ले और एक नया मसौदा तैयार करे. वर्तमान में इसमें कॉपोर्रेट्स के हितों का ध्यान रखा गया है. कानून किसानों के लिए होना चाहिए और उनसे सलाह ली जानी चाहिए.  या तो सरकार कल हमारे अनुरोधों पर सहमत होगी या हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.  अधिक किसान यहां आने के लिए तैयार हैं. किसानों की तरफ से यह भी कहा गया है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो किसान 26 जनवरी की परेड के साक्षी बने रहेंगे और राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर अपने ट्रैक्टर चलाएंगे. यह भी पढ़े: Farmers Protest: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की टिप्पणी पर भारत ने द्विपक्षीय संबंध बिगड़ने की दी चेतावनी

बता दें कि इसके पहले गुरुवार को केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच चौथे दौर की वार्ता किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची, लेकिन सरकार ने किसानों की कुछ मांगों पर अपना रुख नरम कर लिया है. हालांकि, किसानों ने तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने तक विरोध प्रदर्शन को रोकने से इनकार कर दिया. चर्चा का एक और दौर शनिवार दोपहर 2 बजे के लिए रखा गया है. (इनपुट आईएएनएस)