Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर उग्र हुआ प्रदर्शन, झड़प के बीच तलवार लगने से अलीपुर के SHO हुए घायल
सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन शुक्रवार को एक बार फिर उग्र हो गया. इस दौरान किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच संघर्ष हुआ. सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर प्रदर्शनकारी किसानों और स्थानीय प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर बवाल हुआ. दोनों गुटों के बीच झड़प हुई और दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया गया. दोनों गुटों में जारी संघर्ष के दौरान पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के जरिए प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. इस झड़प में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. सिंघु बॉर्डर पर हुई झड़प में अलीपुर के एसएचओ घायल हो गए.

सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय प्रदर्शनकारी शुक्रवार सुबह से ही किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे वे बॉर्डर को खाली करने की मांग कर रहे हैं. झड़प में अलीपुर के SHO प्रदीप पालीवाल पर एक प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला किया. पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. Farmers Protest: राकेश टिकैत की आंखों में आंसू देख फिर पलटा किसान आंदोलन का रुख, क्या सरकार की बढ़ेगी मुश्किल?

सिंघु बॉर्डर पर बवाल:

भारतीय किसान यूनियन के नरेश टिकैत ने सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा, "सरकार हठधर्मी हो रही है, अगर सरकार चाहती तो फैसला बहुत जल्दी हो जाता. अगर मुद्दे का हल नहीं होता तो गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन चलेगा.

बता दें कि शुक्रवार से किसानों का आंदोलन तेज हो गया है. इस बीच स्थानीय लोग भी किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. यहां लोगों की ओर से हाईवे खाली करने की मांग की जा रही है.