किसानों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर खोला मोर्चा, नासिक से मुंबई तक लॉन्ग मार्च निकालेंगे 50 हजार किसान
किसानों के लॉन्ग मार्च को देखते हुए पुलिस ने मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
किसानों (Farmers) के कई संगठन बुधवार को नासिक (Nashik) से मुंबई (Mumbai) तक लॉन्ग मार्च (Long March) निकालेंगे. ऑल इंडिया किसान सभा (AIKS) ने बताया कि किसान महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसने उन्हें धोखा दिया है. 23 जिलों से लगभग 50,000 किसान इस लॉन्ग मार्च में शामिल होंगे और किसान 27 फरवरी को मुंबई पहुंचेंगे. किसानों के लॉन्ग मार्च को देखते हुए पुलिस ने मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. कर्ज माफी, न्यूनतम समर्थन मूल्य, सिंचाई सुविधाओं और किसानों को पेंशन के प्रावधान जैसी मांगों को लेकर किसान इस बार सरकार पर दबाव बनाएंगे.
एआईकेएस ने बताया कि इस लॉन्ग मार्च में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का विरोध करने वाले वैसे किसान भी शामिल हो रहे हैं जिन्होंने भूमि अधिग्रहण को लेकर कोर्ट का रुख किया है. एआईकेएस ने बताया कि एक साल बीत गया लेकिन राज्य सरकार ने वादे पूरे नहीं किए. इसलिए, बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा किसानों के साथ किए गए विश्वासघात के खिलाफ लॉन्ग मार्च निकाला जाएगा. यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के बंगले में शिफ्ट हुए सुशील मोदी, कहा- करोड़ों खर्च कर के बंगले को बनाया था 7 स्टार होटल
गौरतलब है कि पिछले साल मार्च महीने में भी किसानों ने पूर्ण कर्ज माफी और अन्य मांगों को लेकर नासिक से मुंबई तक लॉन्ग मार्च निकाला था. इस मार्च में पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सहित 35,000 से अधिक किसानों ने छह दिनों से ज्यादा समय में 180 किलोमीटर लंबे मार्च को पूरा किया था.