Farmers Protest: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद भी किसानों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जायेगी. तब तक उनका आंदोलन इसी तरह से चलता रहेगा. किसान जहां अपने जिद पर अड़े हैं. वहीं सरकार के भी तेवर सख्त नजर आ रहे हैं. अब से कुछ समय पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान 19 जनवरी को एक-एक क्लॉज पर चर्चा करें और वो कानूनों को रद्द करने के अलावा क्या विकल्प चाहते हैं वो सरकार के सामने रखें. किसान नेता राकेश टिकैट (Rakesh Tikait) ने मंत्री तोमर के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया हैं.
किसान नेता राकेश टिकैट ने मीडिया के बातचीत में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि क्लॉज पर चर्चा वो करेगा जिसे कानून में संशोधन कराना हो, ये हमारा सवाल है ही नहीं. सरकार को ये तीनों कानून खत्म करने पड़ेंगे. यह भी पढ़े: Farmers Protest: कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के तेवर सख्त, नरेंद्र सिंह तोमर बोले-कानून के क्लॉज पर चर्चा करे किसान संगठन और जहां आपत्ति है वो बताएं
क्लॉज पर चर्चा वो करेगा जिसे कानून में संशोधन कराना हो, ये हमारा सवाल है ही नहीं। सरकार को ये तीनों कानून खत्म करने पड़ेंगे: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता #farmlaws https://t.co/SemxRHk2Dm pic.twitter.com/KdVVz8pkuN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2021
बता दें कि अब तक किसान संगठन और सरकार के बीच नौ दौर की वार्ता हो चुकी हैं. लेकिन अब तक किसानों की मांग को लेकर कोई हल नहीं निकल पाया हैं. अब 10 वें दौर की वार्ता 19 जनवरी को होने जा रही हैं. उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस वार्ता में सरकार और किसानों के बीच का कुछ रास्ता निकल सकता हैं.