Farmer protest: किसानों की ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली में किसे इंट्री देनी है या नहीं देनी, ये पुलिस तय करेगी

नये कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन सोमवार को 54वें दिन जारी है. किसान अपनी मांगो को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं है. किसान नये कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर अड़े हैं. सरकार के साथ 9वीं बार हुई बैठक भी असफल साबित हुई. किसान संगठनों की अगुवाई में देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसान डेरा डाले हुए हैं. इस बीच किसान नेताओं ने ऐलान किया था कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दायर की थी. गणतंत्र दिवस पर किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई होगी.

दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली:- नये कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन सोमवार को 54वें दिन जारी है. किसान अपनी मांगो को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं है. किसान नये कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर अड़े हैं. सरकार के साथ 9वीं बार हुई बैठक भी असफल साबित हुई. किसान संगठनों की अगुवाई में देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसान डेरा डाले हुए हैं. इस बीच किसान नेताओं ने ऐलान किया था कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दायर की थी. गणतंत्र दिवस पर किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई होगी.

बता दें कि इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि दिल्ली में प्रवेश का सवाल एक कानून और व्यवस्था की स्थिति है जिसे पुलिस द्वारा निर्धारित किया जाना है. केंद्र की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कहना है कि किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली अवैध होगी और दिल्ली में 5000 लोगों के प्रवेश की संभावना होगी. दरअसल पुलिस को डर है कि किसानों की आड़ में कहीं आतंकवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे दें. वैसे भी आतंकी संगठन खालिस्तान समेत कई अन्य बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते हैं. Farmer protest: कृषि कानूनों पर किसानों की लड़ाई तेज, आज मनाएंगे 'महिला किसान दिवस.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि इस खींचतान के बीच सरकार और किसान नेताओं के बीच बैठकें हो रहीं है. इस क्रम में अगले दौर की वार्ता 19 जनवरी को विज्ञान भवन में होने जा रही है. अगले दौर की वार्ता से पहले केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान यूनियनों से नये कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग के अलावा अन्य विकल्प सुझाने का आग्रह किया है.

Share Now

\