गुजरात: बढ़ते कर्ज और फसल बर्बाद होने से किसान ने की आत्महत्या
सांकेतिक तस्वीर

अहमदाबाद: गुजरात के पोरबंदर में शुक्रवार को एक किसान ने फसल बर्बाद होने और बढ़ते कर्ज से परेशान हो कर कथितरूप से आत्महत्या कर ली. कुटियाना पुलिस थाने के उप निरीक्षक वाई बी पटेल ने बताया कि विराम ओडेदारा (54) ने कुटियाना कस्बे में अपने आवास पर फंदा लगा लिया. उनके बेटे राम ने पुलिस को बताया है कि किसान की इस मौसम की फसल बर्बाद हो गई थी और उन पर बैंक और रिश्तेदारों का कर्ज नहीं लौटा पाने का दबाव था.

अधिकारी ने कहा, ‘‘राम ने हमें बताया कि उनके पिता किसान थे और उन्होंने रिश्तेदारों से तीन लाख रुपये और बैंक से करीब एक लाख रुपए का कर्ज लिया था. फसल तबाह होने से वह मानसिक रूप से परेशान थे. उसने कहा कि विराम ने आर्थिक तंगी और कर्ज नहीं लौटा पाने के कारण आत्महत्या कर ली.’’