Famers Tractor Rally: युवा किसानों ने बैरीकेड हटा कर, तेज आवाज में डीजे बजाते हुए किया दिल्ली में प्रवेश
किसान (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 26 जनवरी: दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों में शामिल कुछ युवा किसान गणतंत्र परेड (Republic Day Parade) के लिए मंगलवार को तय समय से पहले बैरीकेड हटाकर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रवेश कर गए. वहीं ट्रैक्टर पर बैठे युवा किसान तेज आवाज में डीजे, तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को हाइवे पर दौड़ाते नजर आ रहे हैं. हालांकि ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान संगठनों की तरफ से कुछ निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन फिलहाल इन निर्देशों का कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है.

किसान आंदोलन (Peasant Movement) की अगुवाई कर रहे किसान नेताओं को उन्हें नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. नये केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ ये सभी दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Famers Tractor Rally: दिल्ली में गणतंत्र दिवस और किसानों की ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की अगुवाई करने वाले किसान संगठनों का संघ संयुक्त किसान मोर्चा (Union United Farmers Front) के बैनर तले राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड निकालने की योजना बनाई गई थी.