चंडीगढ़: टेक्नोलॉजी हब कही जाने वाली हरियाणा (Haryana) की गुरुग्राम (Gurugram) सिटी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ लोग चंद रुपयों के लालच में अनगिनत लोगों की जान को संकट में डाल रहे थे. पॉश इलाके में मौजूद एक लैब में कोविड-19 टेस्ट की फर्जी रिपोर्ट बनाने का काला कारोबार चल रहा था. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कोविड-19 से हरियाणा में 25 और पंजाब में 23 रोगियों की मौत
हरियाणा: गुरुग्राम में फर्जी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट बनाने के आरोप में शनिवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर अमनदीप चौहान ने बताया कि कुछ लोगों ने यहां से कोरोना वायरस का फेक निगेटिव सर्टिफिकेट लेने के बाद अमेरिका की यात्रा भी की है. कुछ लोगों ने छुट्टी लेने के लिए यहां से कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट भी बनवाई है.
Haryana: Two persons were arrested yesterday for making fake COVID19 test reports in Gurugram.
Amandeep Chauhan, Drug Controller Officer says, "Few people have even travelled to US after taking fake negative certificates from here. Some people got positive reports to get leave." pic.twitter.com/QgFas8LQ7F
— ANI (@ANI) November 21, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक सेक्टर-40 में स्थित लैब की कई शिकायते मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम और सीएम फ्लाइंग की जॉइंट टीम ने कार्रवाई करते हुए फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया. आरोप है कि इस लैब से कई लोगों ने कोरोना की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट बनवाकर विदेश गए है और कई लोगों ने तो पॉजिटिव रिपोर्ट बनवाकर काम से छुट्टी भी ली है.
उल्लेखनीय है कि भारत में वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ जंग में एक और मील का पत्थर पार कर लिया. हर दिन 10 लाख से ज्यादा टेस्ट कराने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप शनिवार को पिछले 24 घंटों में 10,66,022 नमूनों की कोरोना जांच की गई. इसके साथ भारत में कुल मामलों की समग्र जांच संख्या बढ़कर 13,06,57,808 हो गई है. पिछले करीब एक करोड़ मामलों की जांच मात्र 10 दिन की अवधि में की गई. कोरोना महामारी से निपटने की इन कोशिशों के बीच इस तरह के फर्जी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट बनाने वाले लैब का पकड़े जाना चिंताजनक है.