मुंबई: अमूल के रैपर के अंदर बिक रहा है नकली बटर, पुलिस ने जब्त किया 2 हजार किलो मक्खन

मुंबई में अमूल (Amul) ब्रांड के नाम पर नकली बटर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. नकली बटर बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने छापेमारी करते हुए 2000 किलोग्राम नकली बटर बरामद किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Pixabay)

मुंबई में अमूल (Amul)  ब्रांड के नाम पर नकली बटर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. नकली बटर बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने छापेमारी करते हुए 2000 किलोग्राम नकली बटर बरामद किया है. मामला मुंबई के भायंदर (Bhayandar) क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने नकली बटर बनाने वाली फैक्ट्री पर शिकंजा कसा है. इस फैक्ट्री में अमूल के रैपर में नकली बटर की पैकेजिंग करके सप्लाई किया जाता था. फैक्ट्री में पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए लोग खराब बटर को अमूल बटर के पैकेट में पैक कर बेचा करते थे. जिससे आम लोगों को नकली होने की पहचान कर पाना लगभग नामुमकिन था. जांच कर रही पुलिस यह जानने में जुटी है कि इन लोगों को अमूल की पैकेजिंग किस तरह मिली इसकी जांच चल रही है. पुलिस ने काशी मीरा के घोडबंदर स्थित विशाल इंडस्ट्रियल इस्टेट में छापेमारी कर अमूल बटर के नाम पर नकली बटर बेचने वालों पर शिकंजा कसा है. एएसपी अतुल कुलकर्णी (ASP Atul Kulkarni)  के नेतृत्व नकली बटर की इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया.

यह भी पढ़ें- मुंबई के एक डॉक्टर का दावा, 9 दिन में ठीक हो सकता है कैंसर

बता दें कि कुछ समय पहले गुजरात के सूरत में फूड इंस्पेक्टर ने म्यूनीसिपल कॉर्पोरेशन के साथ घी और बटर में मिलावट करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान 25 किलो लूज बटर और 15 किलो घी जब्त किया गया था. मुंबई की नकली बटर की फैक्ट्री पर जांच अभी जारी है. खाद्य पदार्थों की मिलावट की खबर अक्सर आती ही रहती हैं. इसके लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथौरिटी ऑफ इंडिया समय-समय पर खाद्य पदार्थों का निरक्षण करती रहती है.

Share Now

\