Murshidabad Blast: प. बंगाल के मुर्शिदाबाद में देसी बम बनाते समय विस्फोट, मकान की छत उड़ी; 3 लोगों की दर्दनाक मौत
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां खैरतला इलाके में रविवार रात जोरदार बम विस्फोट में तीन लोगों की जान चली गई. विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
Murshidabad Blast: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां खैरतला इलाके में रविवार रात जोरदार बम विस्फोट में तीन लोगों की जान चली गई. विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना सागरपारा थाना क्षेत्र के एक निजी घर में हुई. बताया जा रहा है कि वहां अवैध रूप से बम बनाए जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घर में पहले भी संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. स्थानीय प्रशासन और खुफिया एजेंसियां अब इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं, ताकि इस घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके.
ये भी पढें: West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 5 साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार
प. बंगाल के मुर्शिदाबाद में देसी बम बनाते समय विस्फोट
बम विस्फोट का क्या था कारण?
बता दें, मुर्शिदाबाद का खैरतला इलाका बांग्लादेश सीमा के पास स्थित है, जहां सुरक्षा को लेकर पहले से ही घुसपैठ की आशंका बनी रहती है. ऐसे में इस बम विस्फोट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस जांच में जुटी है कि यह विस्फोट महज अवैध बम निर्माण का नतीजा था या इसके पीछे कोई और मकसद छिपा हुआ है. सीमावर्ती इलाके में ऐसी घटनाएं सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर मानी जा रही हैं.