Explosion in Morena: मुरैना में विस्फोट के कारण तीन मकान ढहे, 2 की मौत, 5 लोग घायल

मध्य प्रदेश के मुरैना में हुए विस्फोट की वजह से तीन मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए. सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच जोरदार विस्फोट हुआ. इसके साथ ही पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया.

blast (img: pixabay)

मुरैना, 26 नवंबर : मध्य प्रदेश के मुरैना में हुए विस्फोट की वजह से तीन मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए. सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच जोरदार विस्फोट हुआ. इसके साथ ही पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया. जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई है.

आशंका जताई जा रही है कि घर में रखे पटाखों में विस्फोट की वजह से हादसा हुआ हालांकि इसे लेकर पुलिस ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि आज रात करीब 12:00 बजे मुरैना के राठौड़ कॉलोनी में एक विस्फोट हुआ. विस्फोट से कुल तीन घर प्रभावित हुए हैं और चार से पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दो महिलाओं की मौत हो गई. इस मामले में जांच जारी है, तथ्य सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और प्रभावित क्षेत्रों में जांच के बाद विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. यह भी पढ़ें : Hyderabad: एक साथ तीन पूड़ियां खाने के बाद दम घुटने से छात्र की मौत

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के नेतृत्व में एक जांच दल गठित किया गया है. इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को उचित सहायता देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ है, वह राकेश राठौर नाम के व्यक्ति का घर है. घटना के वक्त उनकी पत्नी विद्या राठौर (उम्र 55 वर्ष) मकान में अंदर फंसी रह गई. जिससे उसकी मौत हो गई है. साथ ही पूजा राठौर (उम्र 23 वर्ष) की भी इस घटना में मृत्यु हो गई.

ब्लास्ट के चलते पास के ही रहने वाले आकाश राठौर के दो मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. आकाश राठौर ने बताया जैसे ही विस्फोट हुआ चारों तरफ धुआं छा गया और उसका मलबा काफी दूर तक उछलकर गिरा. हालांकि पूरी घटनाक्रम के बाद मुरैना पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है. हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले टंच रोड के राठौर कॉलोनी में हुआ. एक महीने पहले भी कोतवाली क्षेत्र के इस्लाम पुरा में ऐसा ही धमाका हुआ था. तब 20 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मां बेटी के शव निकाले गए थे.

Share Now

\