बेतिया : बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र में शनिवार को एक घर में बम विस्फोट (Blast) की घटना से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. नौतन के थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह (Sanjeeva Kumar Singh) ने बताया कि हरदीपट्टी गांव निवासी नुरैन मियां (45) ने बम बनाने के लिए बड़ी मात्रा में घर मे बारूद रखा था.
शनिवार सुबह वह बम बनाने का काम कर रहा था, तभी विस्फोट होने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में अनवारूल मियां, मुख्तार मियां, मेराज मिया और नजया खातून घायल हो गए.
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के जाबुल में सरकारी अस्पताल के पास ट्रक में हुआ विस्फोट, 7 की मौत 85 घायल
ग्रामीणों के मुताबिक बेतिया से करीब 15 किलोमीटर दूर घटी इस बम विस्फोट की घटना में आस-पास के तीन-चार घरों को भी नुकसान पहुंचा है. इस घटना में पालतू पशुओं के भी मरने की सूचना है. थाना प्रभारी सिंह के मुताबिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है.