Coronavirus Update: विशेषज्ञों को महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी की जांच करनी चाहिए : फडणवीस

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि देश के दूसरे प्रांतों की तुलना में महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की जांच के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित की जानी चाहिए.

पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, (फोटो क्रेडिट्स: ANI ट्विट्टर)

नागपुर, 20 मार्च : भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को कहा कि देश के दूसरे प्रांतों की तुलना में महाराष्ट्र में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में बढ़ोतरी की जांच के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित की जानी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री यहां के संभागीय आयुक्तालय में नागपुर के प्रभारी मंत्री नितिन राउत (Nitin Raut) और जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

फडणवीस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की जानी चाहिए. महाराष्ट्र दूसरे राज्यों से अलग नहीं है तो फिर यहां संक्रमण में इतनी बढ़ोतरी क्यों हो रही है?’’

भाजपा नेता ने दावा किया कि अगर ज्यादा जांच होने से मामलों में बढ़ोतरी हो रही है तो दूसरे राज्य भी महाराष्ट्र की तुलना में प्रति दस लाख आबादी पर ज्यादा जांच कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : Coronavirus in Telangana: तेलंगाना में कोरोना के 364 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.02 लाख हुई

फडणवीस ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान पर भी चिंता जताई और कहा कि टीकाकरण की प्रक्रिया धीमी चल रही है और रफ्तार बढ़ाई जानी चाहिए. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,681 नए मामले सामने आए और 70 लोगों की मौत हुई. राज्य में वर्तमान में 1,77,560 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है.

Share Now

\