जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया, पत्नी के साथ जा रहे थे विदेश
खबरों की माने तो गोयल के साथ उनकी पत्नी के साथ एक और कोई व्यक्ति था. जो उनके साथ विदेश जा रहा था .एयरपोर्ट के अधिकारियों की माने तो उन्हें भी विदेश जाने से रोक लिए गया
मुंबई: कर्ज के बोझ के चलते बंद हो चुकी जेट एयरवेज (Jet Airways) के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल (Naresh Goyal) और उनकी पत्नी अनीता गोयल को देश छोड़ने पर रोक लगाईं गई है. इस रोक के बाद भी वे शनिवार को अपनी पत्नी अनीता गोयल (Anita Goyal) के साथ मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से विदेश जाने फिराक में थे. खबरों की माने तो पति पत्नी दोनों विमान में बैठ चुके थे. इनका विमान टेक ऑफ के लिए तैयार था. तभी इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने दोनों लोगों को हिरासत में लेते हुए विमान से नीचे उतार लिया.
खबरों की माने तो इमिग्रेशन विभाग के अधिकारीयों ने नरेश गोयल और उनकी पत्नी के साथ एक किसी और व्यक्ति को विमान से उतारा है. फिलहाल उसके बारे में खबर पुख्ता नहीं हो पा रही है कि वह नरेश गोयल के साथ ही था या नहीं. वहीं गोयल के बारे में यह भी पुख्ता जानकरी नहीं मिल पा रही है कि वे कहां जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोई कह रहा है कि वे अपनी पत्नी के साथ लंदन जा रहे थे. तो कोई कह रहा है कि वे दुबई जा रहे थे. लेकिन जो मौजूदा जानकरी है. उसके अनुसार वे दोनों लोग अमीरात एयरलाइंस की उड़ान संख्या ईके 507 से दुबई जा रहे थे. यह भी पढ़े: जेट एयरवेज में एक और इस्तीफा, अब चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अमित अग्रवाल ने छोड़ी कंपनी
बता दें जेट एयरवेज पर 1.2 अरब डॉलर का कर्ज है. जिसकी वजह से कंपनी पिछले कुछ दिनों से आर्थिक संकट से गुजर रही थी. यहां तक कि विमान बंद होने से पहले कई महीने से जेट एयरवेज में काम करने वाले पायलट और क्रू मेंबर्स के सैलरी नहीं आ रही थी. इस आर्थिक संकट से निकल ना पाने के चलते 17अप्रैल से जेट एयरवेज की सभी उड़ाने बंद कर दी गई.