Rajiv Kumar on EVM: ईवीएम 100 फीसदी फूलप्रूफ, विपक्षी दलों द्वारा पर उठाए जा रहे सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिया ये जवाब; VIDEO
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से विपक्षी दलों द्वारा EVM पर उठाये जा रहे सवाल को लेकर क्वेश्चन किया. जिस पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जनता मतदान में भाग लेकर सवालों के जवाब देती है. जहां तक ईवीएम का सवाल है, वे 100% फूलप्रूफ हैं.
Rajiv Kumar on EVM: चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का दोपहर 3:30 ऐलान करने जा रहा है. दोनों राज्यों में तारीखों के ऐलान से पहले मीडिया ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से विपक्षी दलों द्वारा EVM पर उठाये जा रहे सवाल को लेकर क्वेश्चन किया. जिस पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जनता मतदान में भाग लेकर सवालों के जवाब देती है. जहां तक ईवीएम का सवाल है, वे 100% फूलप्रूफ हैं.
दरअसल पिछले कई चुनाव में विपक्ष चुनाव आयोग पर ईवीएम में गडबडी को लेकर सवाल उठा चूका हैं. वहीं हाल के दिनों में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में विपक्ष ने सवाल उठाया है कि ईवीएम में गड़बड़ी के चलते बीजेपी की जीत हुई है. हालांकि चुनाव आयोग ने विपक्ष के इन आरोपों को ख़ारिज किया है. यह भी पढ़े: Maharashtra, Jharkhand Assembly Elections 2024 Schedule: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, EC आज 3.30 बजे करेगा तारीखों का ऐलान
ईवीएम 100 फीसदी फूलप्रूफ: राजीव कुमार:
जानें EVM पर राशिद अल्वी ने क्या कहा:
महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले चुनाव तारीखों की घोषणा से पहले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने EVM पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्ष को ईवीएम के बजाय पेपर बैलेट से मतदान करवाने पर जोर देना चाहिए. अन्यथा महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग कुछ भी कर सकते हैं.
दरअसल विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी के चलते सभी चुनाव को जीतते आ रही है. ऐसे में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाये. लेकिन चुनाव आयोग विपक्ष के इस मनाग को ख़ारिज करते हुए बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की उनकी मांग को ख़ारिज कर दिया.