Eve-teasing case in Pratapgarh: उत्तर प्रदेश में थम नहीं रहे हैं आपराधिक मामले, प्रतापगढ़ में छेड़खानी से परेशानी युवती ने कुएं में कूदकर दी जान
उत्तर प्रदेश में आपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. खासकर महिलाओं से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके सूबे की पुलिस के रवैये में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. हाथरस, बलरामपुर सहित कई जगहों से सामने आए मामलों ने राज्य की बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से सामने आया ताजा मामला सुर्खियों में है. जहां छेड़छाड़ से परेशान एक युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.
प्रतापगढ़, 14 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. खासकर महिलाओं से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके सूबे की पुलिस के रवैये में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. हाथरस, बलरामपुर सहित कई जगहों से सामने आए मामलों ने राज्य की बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले से सामने आया ताजा मामला सुर्खियों में है. जहां छेड़छाड़ से परेशान एक युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के थाना बाघराय क्षेत्र में कथित तौर पर छेड़छाड़ से परेशान होकर एक लड़की ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुरे मामले पर प्रतापगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि धारा 306, 354, 506 IPC और पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज की गई है. एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है, दो और लोगों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है. यह भी पढ़ें-Chitrakoot Gangrape Victim: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में गैंगरेप से आहत दलित लड़की ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि मृतक के पिता ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उसके पिता के अनुसार गांव के ही कुछ युवक उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहे थे. जिसके चलते उसने मंगलवार दोपहर वह कुएं में कूद गई. ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी सांसे रुक गई थी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.