Volcanic Ash Cloud India: इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट, भारत के आसमान से जल्द छंट जाएगी राख, जानें पूरी डिटेल

इथियोपिया के हायली गुब्बी ज्वालामुखी में 12,000 साल बाद विस्फोट हुआ है, जिससे उठी राख के बादल भारत के ऊपर से गुजरते हुए अब चीन की ओर बढ़ रहे हैं. मौसम विभाग ने साफ किया है कि अधिक ऊंचाई पर होने के कारण इस राख का दिल्ली की हवा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उम्मीद है कि भारतीय आसमान से ये बादल जल्द ही पूरी तरह साफ हो जाएंगे.

(Photo : X)

इथियोपिया का 'हायली गुब्बी' (Hayli Gubbi) ज्वालामुखी, जो पिछले करीब 12,000 सालों से शांत पड़ा था, रविवार को अचानक फट पड़ा. इस विस्फोट से राख का एक विशाल गुबार उठा, जो करीब 14 किलोमीटर (45,000 फीट) की ऊंचाई तक पहुंच गया. यह राख अब लाल सागर (Red Sea) को पार करते हुए पूर्व की ओर फैल रही है.

राख के इन बादलों ने पश्चिमी और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों, खासकर दिल्ली को अपनी चपेट में लिया. यह सब ऐसे समय में हुआ जब राजधानी दिल्ली पहले से ही 'बेहद खराब' और 'गंभीर' वायु प्रदूषण से जूझ रही है.

क्या दिल्ली की हवा और जहरीली होगी?

लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या इस ज्वालामुखी की राख से दिल्ली का प्रदूषण और बढ़ गया है? इस पर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने स्थिति साफ कर दी है.

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350-360 के बीच बना हुआ है, जो ज्वालामुखी की राख आने से पहले भी वैसा ही था. इसलिए एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली के प्रदूषण की असली वजह ज्वालामुखी नहीं, बल्कि गाड़ियां, फैक्ट्री, निर्माण कार्य और पराली जलना है.

(Photo : AI)

फ्लाइट्स पर पड़ा भारी असर

भले ही इस राख का असर जमीन पर न हो, लेकिन आसमान में उड़ने वाले विमानों के लिए यह खतरनाक है. ज्वालामुखी की राख के कण इतनी ऊंचाई पर होते हैं जहां जेट विमान उड़ते हैं. ये कण इंजन और सेंसर्स को खराब कर सकते हैं.

Share Now

\