17.31 Lakh New Employees Added In ESI Scheme: ईएसआईसी के प्रारंभिक वेतन-संबंधी आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2023 के महीने में 17.31 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं. मार्च, 2023 के महीने में लगभग 19,000 नए संस्थानों को पंजीकृत किया गया और ईएसआईसी के सामाजिक सुरक्षा छत्र के तहत लाया गया है, जिससे अधिक कवरेज सुनिश्चित होती है.
आंकड़े ये भी दर्शाते हैं कि देश के युवाओं के लिए अधिक नौकरियां उत्पन्न हुई हैं क्योंकि महीने के कुल 17.31 लाख कर्मचारियों में से, 25 वर्ष तक के आयु समूह वाले 8.26 लाख कर्मचारी नए पंजीकरणों का अधिकतम हिस्सा हैं, जो कि जुड़ने वाले कुल कर्मचारियों का 48 प्रतिशत हैं. यह भी पढ़े: UPSC ESIC Deputy Director Recruitment 2021: यूपीएससी ईएसआईसी उप निदेशक के 151 पदों के लिए upsconline.nic.in पर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन
Tweet:
17.31 lakh new workers added under ESI Scheme in the month of March, 2023
Around 19,000 new establishments registered under ESI Scheme in the month of March, 2023
Benefits of ESI Scheme extended to 41 transgender employees in March 2023
Read More: https://t.co/s89pdqgdYz
— PIB India (@PIB_India) May 15, 2023
मार्च 2023 के वेतन आंकडों के लिंगानुसार विश्लेषण के मुताबिक, 3.36 लाख महिला सदस्य भी इसमें शामिल हो चुकी है। इसके अलावा, मार्च 2023 के महीने में कुल 41 ट्रांसजेंडर कर्मचारी ईएसआई योजना के तहत पंजीकृत हुए हैं. यह दिखाता है कि ईएसआईसी समाज के हर वर्ग को अपने लाभ प्रदान करने के प्रति समर्पित है. वेतन संबंधी यह आंकडे अस्थायी है क्योंकि आंकडो में बदलाव लगातार जारी रहता है।