EPF Nominee Update: ईपीएफ खाताधारक 31 दिसंबर तक जरूर कर लें ये काम, चूक गए तो होगी बड़ी दिक्कत!
ईपीएफओ (EPFO) ने सभी पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए नॉमिनी ऐड (EPF Nominee Update) करना अनिवार्य कर दिया गया है. 31 दिसंबर 2021 इसकी आखिरी तारीख है. यह नॉमिनेशन करना बहुत जरूरी है.
EPF Account: ईपीएफओ (EPFO) ने सभी पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए नॉमिनी ऐड (EPF Nominee Update) करना अनिवार्य कर दिया गया है. 31 दिसंबर 2021 इसकी आखिरी तारीख है. यह नॉमिनेशन करना बहुत जरूरी है. ऐसा करने से पीएफ अकाउंट होल्डर की मौत हो जाने की स्थिति में आसानी से उसके परिवार को ईपीएफ का पैसा मिल सकेगा. इतना ही नहीं, जब तक आप नॉमिनेशन फाइल नहीं करते हैं तब तक आप रिटायरमेंट की पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. EPFO डाल रहा है पीएफ अकाउंट में पैसे, ऐसे चेक करें आपके खाते में ब्याज की रकम आई या नहीं
EPFO ने अपने ट्विटर अकाउंट पर e-nomination सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "प्रॉविडेंट फंड (PF), पेंशन (EPS) और इंश्योरंस (EDLI) सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए e-nomination फाइल करें".
ऐसे फाइल करें e-nomination-
- EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.
- UAN no. और पासवर्ड फिल करके लॉगइन करें.
- इसके बाद मैनेज के टैब पर क्लिक कर ई-नॉमिनेशन के विकल्प को चुनें.
- इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां पर मेंबर की पूरी जानकारी जैसे कि UAN, नाम और जन्म तिथि दिखाई देगी.
- अपने वर्तमान और स्थाई पते की जानकारी दर्ज करें और Save पर क्लिक करें.
- इसके बाद पारिवारिक घोषणा को अपडेट करने के लिए YES के ऑप्शन पर क्लिक करके Add family के विकल्प पर जाना होगा.
- जिसे नॉमिनी बनाना है उनका नाम, जन्मतिथि, रिश्ता, पता और आधार नंबर दर्ज करें
- आप एक से अधिक नॉमिनी भर सकते हैं उसके लिए आपको Add row विकल्प को चुनना होगा.
- नॉमिनेशन डिटेल्स पर जाकर आप तय कर सकते हैं कि किस नॉमिनी को EPF का कितना हिस्सा दिया जाए.
- इसके बाद आपको Save Nomination पर क्लिक करें.
- OTP जनरेट करने के लिए ई-साइन टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा.
- OTP डालते ही आपका ई-नॉमिनेशन EPFO के साथ रजिस्टर हो जाएगा.
EDLI Scheme से मिलता है सात लाख तक का मुफ्त लाभ
कर्मचारी भविष्य निधी संगठन (EPFO) में आगर आपका भी PF अकाउंट है तो आपको EDLI स्कीम के तहत 7 लाख रुपये का फायदा मिल सकता है. दरअसल कर्मचारी भविष्य निधी संगठन की ओर से सब्सक्राइबर्स को इंश्योरेंस कवर की सुविधा मिलती है. जिसे एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) कहा जाता है. इस स्कीम में नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर का भुगतान किया जाता है. ऐसे में जो कर्मचारी प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं. उनको 7 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मुफ्त में मिलता है.