Delhi: पारिवारिक विवाद में इंजीनियर ने चाकू से ले ली अपनी जान

कोविड-19 महामारी के कारण घर से ही काम कर रहे 32 साल के इंजीनियर ने दिल्ली (के पश्चिम विहार इलाके में खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 10 दिसंबर: कोविड-19 महामारी के कारण घर से ही काम कर रहे 32 साल के इंजीनियर ने दिल्ली (Delhi) के पश्चिम विहार (Paschim Vihar) इलाके में खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात उदय (Uday) के परिवार में बहस हुई. उस समय परिवार के सभी सदस्य उसके कमरे में मौजूद थे. घटना के बाद उदय ने परिवार के सदस्यों को धमकी दी कि अगर वे तुरंत कमरे से बाहर नहीं निकले तो वह खुद को चाकू मार लेगा.

परिवार के लोग उसे शांत करने की कोशिश कर ही रहे थे, लेकिन उदय और अधिक आक्रामक हो गया और उसने परिवार के सामने ही अपने सीने में चाकू मार लिया.

यह भी पढ़े: Suicide or Murder: बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शेयर किये सबूत, आरोप लगाते हुए कहा- सुसाइड नहीं सुशांत सिंह राजपूत का हुआ है मर्डर.

परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया.

डीसीपी ए. काउन (A. Kaaun) ने कहा, "उनका परिवार उन्हें पास के अस्पताल में ले गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मामले की जांच जारी है."

Share Now

\