नमाज के बाद सिर पर भूलकर रुमाल बांध ऑफिस आया इंजीनियर, जॉब से निकाला
एमएनसी कंपनी ने फिर की मनमानी (Photo Credits : IANS)

मुंबई: भारत में चलनेवाली विदेशी कंपनिया किस तरह से अपनी मनमानी करती है इसका एक ताजा मामला सामने आया है. पुणे के मल्टीनेशनल कंपनी में काम करनेवाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमन खान इसका शिकार हुआ है. जानकारी के मुताबिक अमन को एमएनसी कंपनी ने नौकरी से महज इसलिए निकाल दिया क्योंकि वह भूलकर नमाज के बाद सिर पर रुमाल बांधकर ऑफिस आ गया था.

पुणे मिरर में छपी खबर के मुताबिक, अमन खान पुणे के मगरपट्‌टा स्थित कनाडा की कंपनी एक्सफो में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करता था. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद अमन मस्जिद से ऑफिस लौटा लेकिन वह अपने सिर पर बंधे रुमाल को निकालना भूल गया और काम करने बैठ गया. इस बीच कंपनी के मैनेजर की नजर अमन पर पड़ी और उन्होंने उसे अपने केबिन में बुलाकर फटकार लगाई. बाद में अमन ने मैनेजर इस रवैये की शिकायत कंपनी के एचआर से की.

वहीं कंपनी ने मैनेजर पर कोई कार्यवाई नहीं की बल्कि अमन को ही नौकरी से निकाल दिया गया. जिसके बाद वह अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए श्रम विभाग के डेप्युटी कमिश्नर से मिला और कंपनी के खिलाफ धार्मिक और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई.

यह मामला 6 अप्रैल का है. टेक लीडर के रूप में काम करनेवाले अमन ने अपनी शिकायत में कहा, ' मैनेजर ने मुझे केबिन में बुलाकर मेरे पहनावे और धार्मिक रीति-रिवाज पर टिप्पणी की.' मामले को देख रहे अपर श्रम आयुक्त निखिल वाल्के ने बताया कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, इस आरोप पर कंपनी ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा “हम अपने सभी कर्मचारियों के बीच समानता रखते है, उन्हें धार्मिक मूल्यों का पालन करने की आजादी है. हम किसी तरह का भेदभाव सहन नहीं करते है."