मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot) से पूछताछ की. यह पूछताछ विडियोकॉन समूह के लिए 1,875 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी देने में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जारी जांच के तहत की गई.
गौरतलब है कि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चंदा कोचर को बर्खास्त कर दिया है. जांच समिति की रिपोर्ट में दोषी पाये जाने के बाद कोचर पर यह कार्यवाही हुई. उन्हें वीडियोकॉन को 3,250 करोड़ रुपये लोन देने के मामले में कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया गया था.
ICICI Bank-Videocon loan case: Former ICICI Bank MD & CEO Chanda Kochhar and Deepak Kochhar have reached Enforcement Directorate's (ED) Mumbai office for questioning. pic.twitter.com/D21uPkXV0Z
— ANI (@ANI) March 2, 2019
यह भी पढ़ें: CBI ने चंदा कोचर के पति दीपक, वीडियोकॉन समूह और अन्य लोगों के खिलाफ की प्राथमिकी दर्ज
रिटायर्ड जस्टिस बी एन श्रीकृष्णा की समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि कोचर के स्तर पर वार्षिक खुलासों की जांच-पड़ताल में ढिलाई बरती गई और बैंक के आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. जिसके बाद बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक की आंतरिक नीतियों के तहत कोचर के इस्तीफे को उनकी 'गलतियों पर बर्खास्तगी' के तौर लेने का फैसला किया है.