जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना ने पूरे इलाके को घेरा
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चत्रू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सिंहपोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. फायरिंग दोनों ओर से हो रही है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है.
Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार सुबह-सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. यह मुठभेड़ जिले के चत्रू इलाके के सिंहपोरा गांव में चल रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आतंकियों का एक दल गांव में छिपा हुआ है और उन्हें घेरकर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
सुबह की पहली किरण के साथ ही सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई.
मौके पर सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम मौजूद है और पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फायरिंग जारी है.
पुलिस और सेना के आला अधिकारी मौके पर नजर बनाए हुए हैं और स्थिति पर पैनी निगाह रखी जा रही है. इलाके के लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है ताकि किसी को नुकसान न पहुंचे.
अधिक जानकारी का इंतजार है. जैसे ही कुछ नया सामने आएगा, अपडेट किया जाएगा.