श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकतियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. खबरों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया गया है लेकिन उसका शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. जानकारी के सुरक्षा बलों को दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई और मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. Jammu-Kashmir: आतंक पर करारा प्रहार! 2023 में 76 आतंकवादी ढेर, जिनमें 55 पाकिस्तनी आतंकी शामिल.
शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की तो आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है, उसका शव देखा गया है लेकिन अभी तक बरामद नहीं हुआ है. एक और आतंकी के फंसे होने की आशंका है. गोलीबारी चल रही है.
सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
#WATCH | Pulwama, J&K: Cordon and search operation underway at Frasipora by Police and Army. More details awaited. pic.twitter.com/b4Gu7GpjMu
— ANI (@ANI) April 11, 2024
इससे पहले बीते सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने हमला करते हुए एक गैर स्थानीय ड्राइवर को निशाना बनाया था. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के हेरपुरा इलाके में रात करीब नौ बजे आतंकवादियों ने उत्तराखंड के देहरादून निवासी दिलरंजीत सिंह पर गोली चलायी जिससे वह घायल हो गया. उन्होंने बताया कि सिंह को शोपियां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में ले जाया गया.