मध्य प्रदेश: अगले साल जनवरी में होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, रोजगार के अवसर बढ़ाने पर होगा जोर

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में अगले साल जनवरी माह में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाली है, इस समिट के जरिए निवेशकों को निवेश के लिए आकर्षित करने के साथ रोजगार का माध्यम बनाने पर सरकार का जोर है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: Facebook)

भोपाल, 7 सितंबर : मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में अगले साल जनवरी माह में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाली है, इस समिट के जरिए निवेशकों को निवेश के लिए आकर्षित करने के साथ रोजगार का माध्यम बनाने पर सरकार का जोर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 और 11 जनवरी 2023 को इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा है कि इंदौर में हो रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट अनेक क्षेत्रों में नवीन निवेश के लिए उपयोगी सिद्ध होगी. समिट में इंदौर और भोपाल के मध्य नई टाउन शिप के लिए निवेश की दष्टि से इच्छुक निवेशकों की जानकारी भी सामने आएगी. इस बारे में उद्योगपतियों से विचार-विमर्श की प्रक्रिया निरंतर जारी रखी जाए. यह समिट प्रदेश के अधिकाधिक लोगों को रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण बने, इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएं.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लिए दो दिवसीय बैठक की रूपरेखा, सत्रों के निर्धारण के साथ ही सहभागिता करने वाले उद्योगपतियों के वक्तव्य, विभिन्न देशों के दूतावासों की भागीदारी, प्रस्तावित पार्टनर राष्ट्रों को विधिवत आमंत्रित करने, प्रदर्शनी लगाने और समिट के पहले देश-विदेश में प्रचार संबंधी कार्यो को सुनिश्चित किया जाए. समिट में केंद्रीय मंत्रालयों के सचिव और नीति आयोग के पदाधिकारी भी आमंत्रित किए जाएंगे. यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में बाढ़ : अदालत ने बीबीएमपी को हर वार्ड में शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित करने का निर्देश दिया

मुख्यमंत्री चौहान ने स्टार्टअप, एमएसएमई क्षेत्र, एग्री बिजनेस और फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल गार्मेट, फार्मा सेक्टर, टूरिज्म, ओडीओपी, लॉजिस्टिक, ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस, डिफेंस, आईटी सेक्टर में कार्यरत औद्योगिक संस्थानों और नवीन निवेश के इच्छुक उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए.

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान भी इस मौके पर उपस्थित थे, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन संजय कुमार शुक्ला ने समिट के लिए अब तक की गई तैयारियों की जनकारी दी.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बाणसागर बांध के बैक वाटर में बने आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\