भारत में जल्द शुरू होगी एलन मस्क की Starlink इंटरनेट सेवा, गांवों और दूर-दराज़ क्षेत्रों को मिलेगा हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट
Elon Musk's Starlink To Launch ₹3,000 Monthly Unlimited Internet Plans In India

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) की इंटरनेट ब्रांड स्टारलिंक (Starlink) अब भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भारत में 3,000 रुपये प्रति माह में अनलिमिटेड डेटा प्लान देगी. इस सेवा का फायदा खासकर गांवों और दूरदराज़ के इलाकों को मिलेगा, जहां अभी तक अच्छी इंटरनेट सुविधा नहीं पहुंची है.

क्या है स्टारलिंक और कैसे काम करता है?

स्टारलिंक एक आधुनिक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा है, जो पारंपरिक इंटरनेट सैटेलाइट सिस्टम से कई मायनों में अलग और बेहतर है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है, कि यह लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में मौजूद सैटेलाइट्स के नेटवर्क के ज़रिए काम करता है. यह सैटेलाइट्स पृथ्वी से सिर्फ 550 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित होती हैं, जबकि पारंपरिक सैटेलाइट्स आमतौर पर 35,000 किलोमीटर ऊपर होते हैं.

लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट की वजह से डेटा भेजने और प्राप्त करने में लगने वाला समय बहुत कम हो जाता है, जिससे इंटरनेट तेज़ और रियल-टाइम हो जाता है. खासकर ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में जहां फाइबर ब्रॉडबैंड या 5जी उपलब्ध नहीं है, वहां स्टारलिंक बड़ी भूमिका निभा सकता है. जिससे भारत के दूरदराज के इलाकों में भी वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन गेमिंग और स्ट्रीमिंग जैसी सेवाएं बिना रुकावट चल सकती हैं.

स्टारलिंक से इंटरनेट पाने के लिए सिर्फ सैटेलाइट्स ही काफी नहीं

स्टारलिंक से इंटरनेट पाने के लिए सिर्फ़ सैटेलाइट ही काफ़ी नहीं है. यूज़र्स को एक ख़ास स्टारलिंक किट मिलती है, जिसमें सैटेलाइट डिश (Satellite Dish), वाई-फ़ाई राउटर (Wi-Fi Router), माउंटिंग ट्राइपॉड (Mounting Tripod) और केबल (Cables) शामिल हैं. इस किट को घर की छत पर या किसी खुली जगह पर लगाया जाता है, जहाँ से डिश सीधे सैटेलाइट से सिग्नल पकड़ सकती है. यह किट पूरी तरह से प्लग-एंड-प्ले मॉडल (Plug-And-Play Model) पर काम करती है.

क्या मिली है मंजूरी?

स्टारलिंक की एंट्री भारत के लिए एक बड़ा कदम हो सकता है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां आज भी इंटरनेट की कमी है. स्टारलिंक को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) से लेटर ऑफ इंटेंट (Letter of Intent) मिल चुका है, लेकिन इसे सेवा शुरू करने के लिए अभी कुछ और मंजूरियाँ लेनी बाकी हैं.

स्टारलिंक का टारगेट कौन है?

स्टारलिंक का मकसद भारत के ग्रामीण और दूरदराज़ के क्षेत्रों में तेज़ और भरोसेमंद इंटरनेट पहुंचाना है, जहां अभी मोबाइल नेटवर्क या फाइबर कनेक्शन नहीं है. कंपनी का लक्ष्य है, कि भारत में वह 600 से 700 जीबीपीएस की स्पीड प्रदान करे.

संभावित कीमतें

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में स्टारलिंक किट की कीमत करीब 33,000 रुपये हो सकती है. इसके अलावा अनलिमिटेड डेटा प्लान के लिए यूजर को हर महीने करीब 3,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि, कंपनी भारत के लिए स्थानीय योजनाओं और छूट की संभावना पर भी बात कर रही है, ताकि इसे आम लोगों तक पहुंचाया जा सके.