VIDEO: मलप्पुरम में बेकाबू हाथी ने मचाया उत्पात, 17 लोग घायल, भगदड़ का वीडियो आया सामने

मलप्पुरम के पुथियांगडी 'नेर्चा' उत्सव के दौरान एक हाथी बेकाबू हो गया, जिसमें कम से कम 17 लोग घायल हो गए. हाथी ने एक व्यक्ति को सूंड से उठाकर भीड़ में फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद महावत ने हाथी को शांत कर स्थिति पर काबू पाया.

मलप्पुरम जिले के तिरूर में बीपी अंगडी में आयोजित पुथियांगड़ी 'नेरचा' उत्सव के दौरान बुधवार रात करीब 12:30 बजे एक हाथी के बेकाबू हो जाने से कम से कम 17 लोग घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब हाथी 'पाक्कथ श्रीकुट्टन' ने अचानक अपना आपा खो दिया और एक व्यक्ति को अपनी सूंड से पकड़कर भीड़ में फेंक दिया.

घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका कोट्टक्कल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के दौरान मची भगदड़ में कई लोग गिर गए और चोटिल हो गए.

करीब दो घंटे तक चले इस हड़कंप के बाद स्थिति को ताड़ा गया. महावत ने 2:15 बजे के आसपास हाथी को शांत कर स्थिति को नियंत्रण में लाया, जिससे आगे की किसी अनहोनी को रोका जा सका.

सावधानी और सतर्कता की जरूरत

ऐसे धार्मिक और उत्सव कार्यक्रमों में हाथियों का इस्तेमाल करने से पहले उनकी मनोदशा और सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है.

Share Now

\