लोकसभा चुनावों पर प्रचंड गर्मी का साया, वोटर्स को 'हीट वेव' से बचाने के लिए EC ने जारी की Dos और Don'ts की लिस्ट

चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान गर्मी और हीट वेव से बचाव के समुचित उपाय करने के निर्देश दिए हैं.

Representational Image | PTI

नई दिल्ली: देश में 19 अप्रैल से 1 जून तक लोकसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कुल सात फेज में होगा. यह चुनाव कुल सात फेज में होने हैं जो 19 अप्रैल से शुरू होंगे और एक जून को समाप्त होंगे. इस अवधि के दौरान तापमान सामान्य से अधिक रहने की भविष्यवाणी की गई है, जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने एडवाइजरी की. चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान गर्मी और हीट वेव से बचाव के समुचित उपाय करने के निर्देश दिए हैं. Loksabha Election 2024: 2019 की तुलना में 2024 के चुनावी कार्यक्रम में यह है बदलाव, यहां पढ़े पूरी खबर.

अप्रैल और मई में देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है और इस दौरान हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में चुनावों के दौरान लोगों को तेज गर्मी से बचाने के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने तमाम राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यानी सीईओ को एडवाइजरी जारी की है. आइए जानते हैं कि इस एडवाइजरी में EC ने क्या कहा?

चुनाव आयोग की एडवाइजरी

सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं

चुनाव के बीच पड़ेगी भीषण गर्मी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कुछ दिन पहले ही चेतावनी जारी थी कि अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. IMD के मुताबिक, देश में हीटवेव की स्थिति मार्च से जून तक होती है और कुछ स्थितियों में ये जुलाई तक बढ़ जाती है. देश में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हो जाएगी. पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. अन्य छह तारीखें 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून हैं.

Share Now

\