UP Madarsa Board Result 2020 Declared: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के नतीजे घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद यानी यूपीबीएमई ने आज (1 जुलाई 2020) दोपहर 1 मदरसा बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री गोपाल गुप्ता नंदी ने यूपी मदरसा बोर्ड के रिजल्ट को जारी किया है. रिजल्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in जारी किए गए हैं.

रिजल्ट (Photo Credits: Pixabay)

UP Madarsa Board Result 2020 Declared: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madarsa Education Council) यानी यूपीबीएमई (UPMEC) ने आज (1 जुलाई 2020) दोपहर 1 बजे मदरसा बोर्ड (UP Madarsa Board) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री गोपाल गुप्ता नंदी ने यूपी मदरसा बोर्ड के रिजल्ट को जारी किया है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in जारी किए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने बोर्ड द्वारा आयोजित मुंशी / मौलवी (सेकेंडरी) / अलीम (सीनियर सेकेंडरी) / कामिल और फाजिल परीक्षा 2020 दी है. वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

यूपी मदरसा बोर्ड हर साल आलिम, फाजिल, मुंशी, मौलवी और कलीम कक्षाओं के लिए परीक्षा का आयोजन करता है. इस साल यूपी मदरसा बोर्ड द्वारा 19 फरवरी से 5 मार्च 2020 तक आयोजित परीक्षा में 1 लाख 80 हजार से भी ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे.

UP Madarsa Board Result 2020 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट पेज पर दिए गए बॉक्स में क्लास और रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, हाईस्कूल में 83.31 और इंटरमीडिएट में 74.63 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण

ऐसे चेक करें UP Madarsa Board Result 2020

गौरतलब है कि यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में 1 लाख 82 हजार 259 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में शामिल करीब 81 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है, जिनमें 79 फीसदी लड़के और 42 फीसदी लड़कियां शामिल हैं. वहीं परीक्षा में अव्वल आए पहले दस छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की तरफ से एक लाख रुपए की इनाम राशि और टैबलेट देने का ऐलान किया गया है.

Share Now

\