UP Board Result 2023 Declared: यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाईट upmsp.edu.in पर जारी, ऐसे करें चेक

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट आज, 25 अप्रैल 2023 को जारी किया जा चुका है. आज उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 01 बजकर 30 मिनट पर जारी किया जा चुका है. हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट आधिकारी वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जा चुका है...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

UP Board Result 2023 Declared: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट आज, 25 अप्रैल 2023 को जारी किया जा चुका है. आज उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 01 बजकर 30 मिनट पर जारी किया जा चुका है. हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट आधिकारी वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जा चुका है. मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव हो चुका है. उम्मीदवार अपने रिजल्ट यहां से चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल, 58,85,745 उम्मीदवारों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 10वीं के 31,16,487 छात्र और 12वीं के 27,69,258 छात्र शामिल थे.

UP Board Result 2023 ऐसे करें चेक:

यूपी बोर्ड के इन लिंक के जरिए डाउनलोड करें रिजल्ट

यूपी बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अप्रैल में जारी कर एक बार फिर इतिहास रच दिया है. इसने बीते सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज तक कभी यूपी बोर्ड ने इतनी जल्दी हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी नहीं किया है. पिछले 12 सालों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम सबसे जल्द घोषित किया गया है. साल 2019 में 27 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया गया था.

Share Now

\