UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड के परिणाम जल्द, छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in ऐसे करें नतीजे चेक

यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार था. लेकिन उनके इंतजार की घड़ी ख़त्म होने वाली है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) दोनों कक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित करने वाला है.

(Photo Credits Twitter)

UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड परीक्षा  देने वाले छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार था. लेकिन उनके इंतजार की घड़ी ख़त्म होने वाली है.  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)  दोनों कक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित करने वाला है.  परिणाम घोषित होने के बाद  बोर्ड की तरफ से 10वीं, 12वीं के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत और जिलेवार छात्रों की पास प्रतिशत आदि की जानकारी दी जाएगी.

बोर्ड की तरफ से  10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अधिकारिक वेबसाइड  upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. हालांकि अभी तक दोनों कक्षाओं के लिए परिणाम घोषित करने को लेकर बोर्ड की तरफ से  अधिकारी तारीख का इलान नहीं हुआ है. लेकिन खबर है कि बोर्ड इस महीने के अंत तक परिणाम घोषित कर देगा. यह भी पढ़े: UP Board 10th 12th Result 2024 Date: जल्द जारी होंगे यूपी बोर्ड के नतीजे, upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर कर सकते हैं चेक

ऐसे करें परिणाम चेक:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अनुसार, इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, 1,84,986 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ दी थी.

10वीं और 12 वीं कक्षाओं की यूपीएमएसपी परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं. जिनके परिणाम बोर्ड की तरफ से पुस्तकों के मुल्यांकन के बाद घोषित होने जा रहे हैं.

पिछले साल 10वीं और 12वीं के परिणाम 24 अप्रैल को हुए थे घोषित:

पिछले साल 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 को घोषित हुए थे, साल 2023 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कुल 25,721,002 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे, जिसमें से 19,41,717 बच्चे एग्जाम में पास हुए थे.

Share Now

\