UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड के 10वीं 12वीं के नतीजे घोषित, अधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर करें चेक

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कोरोना महामारी के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे आने में देरी हुई. यूपी बोर्ड ने परीक्षा परिणाम दोपहर 12.00 बजे जारी किए. सभी छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर अपने नतीजे देख सकते है. स्कूल से डिजिटल अंक पत्र और प्रमाण पत्र तीन दिनों के अंदर छात्रों को मिल जाएगा.

प्रतीकातमक तस्वीर (File Photo)

UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परिणाम की घोषणा से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और ट्वीट कर कहा कि, "मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है. वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र है. अत: प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है. प्रभु श्री राम की कृपाा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो." इस बार राज्य की राजधानी लखनऊ में नतीजे घोषित किए है.

कोरोना महामारी के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे आने में देरी हुई. यूपी बोर्ड ने परीक्षा परिणाम दोपहर 12.00 बजे जारी किए. सभी छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर अपने नतीजे देख सकते है. इस साल यूपी बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 56 लाख 11 हजार 72 छात्र शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: CBSE-ICSE Result 2020: सीबीएसई और आईसीएसई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा-15 जुलाई तक जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

ऐसे चेक करें रिजल्ट

1: यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाएं

2: वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

3: दसवीं एग्जाम रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

4: बारहवीं एग्जाम रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

5: अपना रोल नंबर दर्ज करें, अब आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा

6: अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले

मिली जानकारी के अनुसार, इस साल कुल 3.09 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है. यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 30,24,632 छात्र शामिल थे जबकि 25,86,440 छात्रों ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. बता दें कि, इस बार महामारी के कारण छात्र-छात्राओं को डिजिटल अंक पत्र और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. दसवीं और बारहवीं के अंक व प्रमाण पत्र को वेबसाइट से डाउनलोड कर स्कूलों से छात्रों को वितरित किए जाएंगे. स्कूल से डिजिटल अंक पत्र और प्रमाण पत्र तीन दिनों के अंदर छात्रों को मिल जाएगा.

Share Now

\