UK Board 10th, 12th Results 2020 Declared: 10वीं में गौरव सकलानी और 12वीं में ब्यूटी वत्सल ने किया टॉप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2020: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं. इस बार रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं किए गए हैं. परिणाम एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं. इस साल दसवीं का पास प्रतिशत 76.9 फीसदी रहा. इस साल 10वीं में टिहरी के गौरव सकलानी ने राज्य टॉप किया है. गौरव ने 98.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर काशीपुर की जिज्ञासा हैं. जिज्ञासा ने 97.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे. शिवानी रावत, तनुज जगबांण और लक्षित सिंह बिष्ट. इन तीनों का रिजल्ट 97.60 फीसदी रहा.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे भी घोषित हो गए हैं. इस साल 12वीं का पास प्रतिशत 80.26 फीसदी रहा. इस साल 12वीं कक्षा में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने राज्य टॉप किया है. ब्यूटी वत्सल को 96.60 फीसदी अंक मिले. दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी रहे. युगल जोशी को 95.40 अंक हासिल हुए. तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के राहुल यादव हैं. यह भी पढ़ें: ऋषिकेश के AIIMS में एयर एंबुलेंस की सफल लैंडिंग, आपात सेवा में मिलेगी मदद. 

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • uaresults.nic.in, ubse.uk.gov.in में से किसी भी वेबसाइट पर जाएं,
  • होम पेज पर UBSE Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलेगा. इसमें अपना रोल नंबर समेत अन्य विवरण भरें.
  • सबमिट बटन दबाने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • रिजल्ट अपने पास सेव कर लें और उसका प्रिंट ले लें.

छात्र एसएमएस सेवाओं के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. कक्षा 10 UBSE के छात्रों को इसके लिए UK10 <space> ROLL NUMBER टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा. कक्षा 12 के परिणाम के लिए, उम्मीदवार UK12 <space> ROLLNUMBER टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें.

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 1,47,155 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 1,13,191 सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 1,19,164 छात्र शामिल हुए इनमें से 95,645 छात्र पास हुए हैं.