UGC NET 2025 Result Latest Updates: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से चेक करें कट ऑफ

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा.

Photo- ugcnet.nta.ac.in

UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा देने वाले हर उम्मीदवार को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा. यूजीसी नेट परीक्षा 3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 के बीच ऑनलाइन मोड (CBT) में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए पात्रता मिलती है.

यूजीसी नेट परीक्षा दो पेपरों में हुई थी, पेपर 1 में 50 प्रश्न थे, जो टीचिंग एबिलिटी, रिसर्च योग्यता और सामान्य ज्ञान से जुड़े थे. वहीं, पेपर 2 में 100 प्रश्न थे, जो उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित थे. इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी, जिससे उम्मीदवारों को बड़ा फायदा हुआ.

ये भी पढें: UGC NET 2024 Exam Postponed: 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट 2024 परीक्षा स्थगित, त्योहारों के कारण हुआ बदलाव; यहां देखें आधिकारिक सूचना

कैसे चेक करें रिजल्ट?

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे, वे देशभर के कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के पात्र होंगे. वहीं, जो JRF के लिए क्वालीफाई करेंगे, उन्हें रिसर्च के लिए फेलोशिप मिलेगी. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

Share Now

\