UP: फॉर्मेसी की परीक्षा में उत्तर की जगह लिखा ‘जय श्री राम’, 56% नंबर के साथ छात्र पास, 2 प्रोफेसरों पर होगा एक्शन

(Photo : X)

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परीक्षाओं के संचालन और कॉपियों के मूल्यांकन में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार, फार्मेसी के प्रथम वर्ष के चार छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में जय श्री राम और भारतीय क्रिकेटरों के नाम लिखकर 56 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और पास हो गए.

आरटीआई से हुआ खुलासा

विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र दिव्यांशु सिंह ने आरटीआई के तहत डी.फार्मा प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी की जानकारी मांगी थी. उन्होंने 18 छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतियां प्राप्त की और पुनर्मूल्यांकन की मांग की.

कॉपियों में लिखे थे राम नाम और क्रिकेटरों के नाम

विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका में केवल "जय श्री राम, पास करा दो" लिखा था. अन्य कॉपियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे भारतीय क्रिकेटरों के नाम लिखे पाए गए. इन छात्रों को 75 में से 42 अंक देकर पास कर दिया गया था. ऐसा ही बार कोड 4149154, 4149158, 4149217 की कॉपियों में भी मिला.

(Photo : X)

राजभवन के आदेश पर हुई जांच

दिव्यांशु सिंह ने राजभवन को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि एक प्रोफेसर ने पैसे लेकर छात्रों को पास किया है. राजभवन ने मामले का संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश दिए. जाँच समिति ने शिकायत को सही पाया. उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों को 80 में से 50 से अधिक अंक प्रदान किए गए थे. जब इनका पुनर्मूल्यांकन कराया गया तो दोनों बाह्य परीक्षकों ने शून्य अंक प्रदान किए. मामले में कुलपति प्रो वंदना सिंह ने बताया कि गलत मूल्यांकन में फार्मेसी संस्थान के दो प्रोफेसर को दोषी पाया है. दोनों को कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया गया है.

दो प्रोफेसर दोषी पाए गए

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बताया कि फार्मेसी संस्थान के दो प्रोफेसरों को गलत मूल्यांकन का दोषी पाया गया है और उन्हें बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है. इस घटना से विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली और मूल्यांकन प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Share Now

\