Jaunpur Shocker: हैवान बना इकलौता बेटा! माता पिता की सिलबट्टे से हत्या की, फिर बोरी में भरकर नदी में फेंका, जौनपुर की घटना से मची सनसनी
The son brutally murdered his parents. (Photo- Pixabay)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने पैसों और प्रेम विवाह (Love Marriage) को लेकर हुए विवाद में अपने बुजुर्ग माता-पिता की बेरहमी से हत्या (Brutal Killing) कर दी.पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान 37 वर्षीय अंबेश कुमार के रूप में हुई है.

उसने अपने पिता श्याम बहादुर जो रेलवे से रिटायर्ड लोको पायलट थे, और मां बबिता देवी पर पत्थर के सिलबट्टे (Grinding Stone) से हमला कर उनकी जान ले ली. इस घटना के बाद शहर में खलबली मच गई है. ये भी पढ़े:Delhi: कलयुगी बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद में की पिता की चाक़ू से हत्या, दिल्ली के अशोक नगर की घटना

लव मैरिज और पैसों का विवाद बना वजह

पूछताछ (Police Interrogation) में अंबेश ने कबूल किया कि उसने कोलकाता (Kolkata) में गुपचुप प्रेम विवाह किया था, जिसका उसके माता-पिता विरोध कर रहे थे. इसके अलावा वे उसे पैसे देने से भी मना कर रहे थे. इसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद वह गुस्से में आ गया और यह जघन्य अपराध (Heinous Crime) कर बैठा.

शव बोरी में भरकर गोमती नदी में फेंके

हत्या के बाद आरोपी ने दोनों शवों को बोरियों (Sacks) में भरा और बेलाव घाट पुल (Belav Ghat Bridge) से गोमती नदी (Gomti River) में फेंक दिया. इसके बाद वह फरार हो गया.घटना का खुलासा तब हुआ जब दंपती की बेटी ने थाने में गुमशुदगी (Missing Complaint) की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर अंबेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है.

नदी में शवों की तलाश जारी

पुलिस ने गोताखोरों (Divers) की मदद से गोमती नदी में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया है, ताकि शवों को बरामद किया जा सके. यह मामला जफराबाद थाना क्षेत्र (Zafrabad Police Station) के अहमदपुर (Ahmedpur) इलाके का बताया जा रहा है.