SSC MTS Result 2019: आज होंगे एसएससी एमटीएस 2019 के परिणाम घोषित, आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऐसे करें चेक

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) आज मंगलवार 5 नवंबर को मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) टियर परिणाम घोषित करने की संभावना है. उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

SSC MTS Result 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) आज मंगलवार 5 नवंबर को मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) टियर परिणाम घोषित करने की संभावना है. उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इससे पहले आयोग ने कहा था कि वे 25 अक्टूबर को परिणाम घोषित करेगा, लेकिन बाद में उन्होंने रिजल्ट की तारीख 5 नवंबर कर दी. जो लोग MTS परीक्षा का पार्ट वन क्लियर कर लेंगे उन्हें MTS परीक्षा का पार्ट II क्लियर करना पड़ेगा. ये परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित हो सकती है. कमिशन आयोग कैटेगरी, स्टेट, यूनियन टेरिटरी और प्रदेश के अनुसार कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, SSC MTS टियर 1 परीक्षा के लिए लगभग 38 लाख 58 हजार उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 19 लाख 18 हजार उम्मीदवार वास्तव में परीक्षा में उपस्थित हुए. ये परीक्षा 2 अगस्त से 22 अगस्त, 2019 तक आयोजित की गई थी.

ऐसे करें चेक:

एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं

होमपेज पर, SSC MTS पेपर 1 के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें

लॉगिन पेज पर आवश्यक विवरण दर्ज करें

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट लें.

यह भी पढ़ें: UPSC CDS (II) 2019 Results Declared: संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित, आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऐसे करें चेक

बता दें कि MTS पेपर- II में उम्मीदवारों द्वारा स्कोर किए गए अंक और पेपर- I में स्कोर किए गए अंक जोड़कर मेरिट लिस्ट तय की जाएगी. SSC MTS पेपर- I और SSC MTS पेपर- II में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. जिन उम्मीदवारों के दस्तावेज सही और पूर्ण पाए जाएंगे, उन्हें फाइनल सिलेक्शन के लिए बुलाया जाएगा.

Share Now

\