महिला टीचर रिक्शे में भूली 10वीं के छात्रों की उत्तर पुस्तिका, तीन दिन बाद पुलिस को दी जानकारी

नवी मुंबई इलाके में स्तिथ विवेकानंद इंग्लिश स्कूल (Vivekanand English School) की एक टीचर सात छात्रों के 10वीं इंग्लिश पेपर को नवी मुंबई वाशी बोर्ड में जमा करने जा रही थी. लेकिन उन्होंने उन छात्रों के पेपर ऑटो रिक्शा में भूल गई

प्रातिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

मुंबई: अब तक आपने लापरवाही के कई मामले सुने होंगे. लेकिन एक टीचर द्वारा लापरवाही को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप कुछ समय के लिए हैरान रह जाएंगे. दरअसल मामला कुछ इसी से है. नवी मुंबई इलाके में स्तिथ विवेकानंद इंग्लिश स्कूल (Vivekanand English School) की एक टीचर सात छात्रों के 10वीं इंग्लिश पेपर को नवी मुंबई वाशी बोर्ड में जमा करने जा रही थी. लेकिन उन्होंने उन छात्रों के पेपर ऑटो रिक्शा में भूल गई.

प्राप्त अनुसार यह मामले 12 मार्च का है. महिला टीचर स्कूल से निकल कर ऑटो से  नवी मुंबई के वाशी में छात्रों के उत्तर पुस्तिका जमा करवाने जा रही थी. लेकिन वह रिक्शा में ही छात्रों के पेपर को भूल गई. जिसके बाद उन गायब पेपर को काफी खोजने की कोशिश की, लेकिन कहीं भी ना मिलने पर महिला टीचर ने  तीन दिन बाद  इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई. पुलिस के अनुसार पेपर गायब होने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. लेकिन गायब पेपर के बारे में अभी तक कुछ मालूम नहीं पड़ पाया है. यह भी पढ़े: घोर लापरवाही! एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री को परोसे गए सांभर में मिला कॉकरोच

वहीं इस पूरे मामले को लेकर मुंबई डिविजन बोर्ड का कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल के लिए एक टीम गठित की गई. जो .मामले की जांच करेगी. ऐसे में यदि गायब हुए पेपर नहीं मिलते हैं तो छात्रों को एक अवरेज में नम्बर दिया जाएगे

Share Now

\